देश में कोरोना वायरस महामारी का कहर थमा नहीं है. देश में हर रोज कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही है. इस बीच यूपी और पंजाब में स्कूल खोले गए हैं. इस दौरान स्कूलों को कोरोना वायरस से जुड़ी गाइडलाइन का पालन भी करना होगा.कोरोना वायरस के संकट के कारण देश में लॉकडाउन लागू किया गया था. जिसके बाद अब देश में अनलॉक की प्रक्रिया जारी है. इस अनलॉक की प्रक्रिया के तहत केंद्र सरकार ने राज्यों को स्कूल खोले जाने की अनुमति भी दी है, जिसके चलते कई राज्यों ने 15 अक्टूबर से स्कूल खोलने का फैसला किया था तो वहीं कई राज्य आज 19 अक्टूबर से स्कूल खोल रहे हैं.
#Coronavirus #Uttarpradeshnews #Punjabnews