कांग्रेस के फिर बिगड़े बोल, आखिर बेलगाम जुबान क्यों? घिर गए कमलनाथ, कैसे सफाई दे कांग्रेस? इन मुद्दों पर अपराजिता जी से मैं पूछना चाहता हूं, जब हाथरस में बच्ची के साथ अन्याय हुआ तो आप कहां थीं. आप कहां थीं जब बाराबंकी में बच्ची के साथ अन्याय हुआ, जब आजमगढ़ में बच्ची के साथ अन्याय हुआ. नेताजी ने क्या गलत बोला था उन्होंने कहा था कि कानून का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए.
#WillKamalNathApologize #DeshKiBahas