Cricket fans across the globe witnessed one of the most memorable contests in the Indian Premier League as Mumbai Indians (MI) and Kings XI Punjab gave the viewers entertainment worth their money as the two teams were involved in a double Super Over thriller. For the first time in cricket’s history, a match saw two Super Overs. After the epic contest, which was won by KL Rahul & Co., players from both teams kept the on-field rivalry aside to set perfect examples of sportsmanship.
इंडियन प्रीमियर लीग के सुपरसंडे मेंतीन सुपर ओवर देखने को मिला। आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया, जो टाई होने के बाद सुपर ओवर में खेला गया। यहां केकेआर विजयी रही। जबकि दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हुआ, जिसमें दो सुपर ओवर खेले गए। मैच में मुंबई इंडियंस ने 6 विकेट पर 176 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने भी 6 विकेट पर 176 रन बनाए। मैच टाई रहा। इसके बाद सुपर ओवर में दोनों टीमों ने 5-5 रन बनाए और सुपर ओवर भी टाई हो गया। फिर मैच के दूसरे सुपर ओवर में मुंबई ने 11 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने क्रिस गेल के छक्के और मयंक अग्रवाल के ट्रेंट बोल्ट पर लगाए गए दो चौके के दम पर मैच अपने नाम कर लिया।
#IPL2020 #KXIPvsMI #ChrisGayle