IPL 2020, CSK vs RR: MS Dhoni ने जीता Toss, Super Kings पहले करेगी Batting| Oneindia Sports

Views 15

The Chennai Super Kings - just like the Rajasthan Royals - are in a bit of disarray at the moment: nothing seems to be going their way despite repeated change in personnel and policy. MS Dhoni is out of touch, while Dwayne Bravo's injury has disturbed the balance of the side; and in the previous game, they dropped catches to let the Delhi Capitals off the hook. Today might be their last chance to ensure they are alive in the tournament.

आईपीएल के सीजन 13 का मैच नंबर 37 आज अबू धाबी के शेख ज़ायेद स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में इस सीजन लगातार निराशाजनक प्रदर्शन कर रही महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स के लिए करो या मरो का मुकाबला होगा। चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान को अपने-अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। चेन्नई को दिल्ली कैपिटल्स ने पांच विकेट से हराया था जबकि राजस्थान को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों लगभग जीता हुआ मुकाबला गवाना पड़ा था। इस सीजन दोनों ही टीमों का अभी तक का प्रदर्शन लगभग समान है। चेन्नई और राजस्थान के नौ-नौ मैचों में तीन जीत, छह हार के साथ छह-छह प्वॉइंट्स हैं और दोनों टीमें प्वॉइंट टेबल में सातवें और आठवे नंबर पर है।

#IPL2020 #CSKvsRR #MSDhoni

Share This Video


Download

  
Report form