जब एक महिला और दो महिला पुलिस आपस में भिड़ीं, यह है पूरा मामला
#Mahila police #mahila #aaapas me bhidi #yah hai mamla
मिशन शक्ति अभियान के दूसरे ही दिन प्रतापगढ़ के रानीगंज थाने के भागीपुर में दिखा असर। तस्वीरें देखकर आप अंदाजा लगा सकते है कितना असरदार है मिशन शक्ति, किस तरह से जमीन पर एक महिला के ऊपर सवार है दो महिला सिपाही और बाल झोटी झोटाउल हो रहा है। इतना ही नही दरोगा जी भी कमर पर पिस्टल खोंसे महिला की बांह पकड़ कर घसीट रहे है और पीछे से महिला सिपाही डंडे बरसा रही हैं। लेकिन खबर का दूसरा पहलू भी है, पिट रही महिला के घर के लोग पड़ोसी शकील के घर की दीवार और छत घन से किस तरह से तोड़े थे एक माह पहले और इसी बात को लेकर आज फिर विवाद हुआ तो शकील ने पुलिस को फोन कर मदद मांगी तो दो महिला कांस्टेबल संग हल्का दरोगा पहुच गया मौके पर। पुलिस ने जब के लोगों को खोजना शुरू किया तो घर महिलाओ ने महिला सिपाहियों पर हमला कर दिया पिट रही महिला ने एक सिपाही से भिड़ गई और बाल पकड़ कर नोचने लगी और जमीन पर लेट गई जमीन पर गिरी महिला के हाथ मे महिला सिपाही का बाल है जो ऊपर से लटक रहा है। दांत से काट लिया उसके बाद जो कुछ हुआ आपके सामने है।