CORONA: मिल गया कोरोना को काबू करने का तरीका | अमरीका में वैज्ञानिकों ने विकसित की एक नई तकनीक

Patrika 2020-10-19

Views 2

कोरोना से परेशान दुनिया के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है। गुड न्यूज़ ये है कि वैज्ञानिकों को वायरस को काबू करने का तरीका मिल गया है । दरअसल अमरीका में वैज्ञानिकों ने एक नई तकनीक विकसित की है, जिसके इस्तेमाल से वे कोरोना वायरस (Corona virus) को अपनी ही नकल करने से रोकने में सफल रहे हैं. एक्सपर्ट को भरोसा है कि यह नई स्टडी कोविड-19 के खिलाफ दवा तैयार करने में बेहद कारगर सिद्ध होगी यह नई विधि उस खास प्रोटीन को ब्लॉक करती है, जिसके जरिए वायरस इम्यून सिस्टम (Immune System) के महत्वपूर्ण हिस्सों को खराब कर देता है. इसके प्रभाव से वायरस अपनी ही कॉपी को प्रोड्यूस करने में असफल हो जाएगा. यह स्टडी अमेरिका की सैन एंटोनिया स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास के 'हेल्थ साइंस सेंटर' के शोधकर्ताओं ने की है. इसके शोध पत्र जर्नल साइंस में भी प्रकाशित हुए हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS