डॉक्टर की लापरवाही से गयी वृद्ध की जान, यह है मामला

Patrika 2020-10-19

Views 3

डॉक्टर की लापरवाही से गयी वृद्ध की जान, यह है मामला
#Doctorki laparwahi #old man ki gyi jaan #yah hai mamla
महोबा शहर कोतवाली के ग्राम डढ़हत माफ में रहने वाले वृद्ध छिदन अहिरवार की इलाज ना मिलने के कारण मौत हो गई है । परिजनों का आरोप है कि हम अपने मरीज को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आये थे । लेकिन दो घंटे बीत जाने के बाद भी किसी डॉक्टर ने हमारे मरीज को हाथ तक नहीं लगाया इसी कारण हमारे मरीज की मौत हो गई थी ! अगर डॉक्टर समय पर हमारे मरीज का इलाज कर देते तो मरीज का जीवन बच सकता था । डॉक्टरों की लापरवाही से परिजनों में रोष व्याप्त है ! मृतक के परिजन सुरेंद्र बताता है कि उसके दादा की अचानक तबियत बिगडने पर इमरजेंसी वार्ड में उसे लाया गया था ! इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने जानकारी देने के बाद भी इलाज शुरू नहीं किया और एक परिचित से अपने केबिन में बतियाते रहे यहीं नहीं बार्ड बॉय भी मरीज को देखने तक नहीं आये जब उसके दादा की साँस फूलने लगी तो उसके द्वारा शोर मचाने पर डॉक्टर ने आकर देखा तब तक उसके दादा की मौत हो चुकी थी ! डॉक्टरों की लापरवाही से वृद्ध की मौत होने से परिवार में रोष व्याप्त है ! वही इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर बने बताया कि बुजुर्ग को हार्ट अटेक हुआ था देर से अस्पताल आने के कारण उसकी मौत हुई है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS