Paytm New Rules: अगर आप डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) करने के लिए PayTM का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल Paytm Wallet में पैसे ऐड करने पर 2% का चार्ज लेगा। यानि की क्रेडिट कार्ड से पैसे ऐड करने पर यूजर्स को अब दो फीसदी का शुल्क देना होगा। तो आइए इस रिपोर्ट में विस्तार से जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
#PayTM #PaytmWallet #DigitalPayment