आईपीएल - इंडियन प्रीमियर लीग 2020 काफ़ी शानदार चल रहा है और जैसे जैसे दिन आगे बढ़ रहे हैं वैसे वैसे मुक़ाबले और दिलचस्प होते जा रहे हैं। आइए एक नज़र डालते हैं साप्ताहिक राउंडअप - (12 अक्टूबर से 18 अक्टूबर) पर जानने के लिए कि अभी तक वर्तमान सीजन में क्या क्या हुआ है।
एक नज़र डालते हैं #IPL2020 - #TheCricketShow Powered By Adda52 Dailymotion पर।