आप सभी ने अक्सर ही देखा होगा कि मंदिरों के ऊपर लाल, केसरिया, भगवा या नारंगी रंग का झंडा लगा होता है जिसे कुछ लोग ध्वजा, पताका आदि के नाम से भी जानते हैं ऐसे में सनातन संस्कृति के अनुसार मंदिर के ऊपर लगे इस ध्वज को बहुत पावन मानते हैं और ऐसा भी कहते हैं कि संस्कृति की समग्रता, राष्ट्रीय एकता इस झंडे में ही समाहित होती है. अब आप यह बताइए कि क्या आप जानते हैं 'नवरात्री में घर पर झंडा लगाना बहुत ज्यादा शुभ होता है.' बहुत कम लोग इस बात से वाकिफ हैं कि नवरात्रि में घर पर झंडा लगाने से बहुत लाभ होता है. ऐसे में यह भी कहा जाता है कि ऐसा करने के बाद कुंडली और वास्तु से संबंधित सभी दोष शांत किए जा सकते हैं. जी हाँ, अब आइए जानते हैं कि क्या होता है और लाभ.
#NavratriJhanda #NavratriPataka #ShardiyaNavratri2020