Gujjar community leaders on Saturday gave an ultimatum to the Ashok Gehlot government in Rajasthan to accede to their demands, including reservation for the community in recruitment, or face large-scale agitation beginning November 1.
गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला के नेतृच्व में राजस्थान के भरतपुर में शनिवार को एक महापंचायत बुलाई गई, जिसमें गुर्जर नेताओं ने अपना शक्ति प्रदर्शन करते हुए सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो गुर्जर समुदाय 1 नवंबर को पूरे प्रदेश में चक्का जाम कर देगा. देखें वीडियो
#AshokGehlot #Rajasthan #GujjarReservation