Union Home Minister Amit Shah on Saturday asserted that Nitish Kumar will be the next chief minister of Bihar after the coming assembly elections in the state.Shah also said that the NDA will get a two-third majority in the polls."There is no if or but. Nitish Kumar will be the next chief minister of Bihar. Watch video,
बिहार में चुनावी शंखनाद होते ही पार्टियां प्रचार प्रसार में जुट गई है. 28 अक्टूबर को पहले चपण के लिए वोटिंग होगी. जिसको लेकर भरपूर प्रचार किया जा रहा है. एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगाया जा रहा है. बिहार विधानसभा चुनावों में बीजेपी और जेडीयू के बीच आई दरार की अटकलों पर गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्ण विराम लगा दिया है. अमित शाह ने कहा कि नीतीश कुमार ही बिहार के अलगे मुख्य मंत्री होंगे. देखें वीडियो
#BiharElection2020 #NitishKumar #AmitShah