The total cases of corona virus in India have been close to 75 lakhs, new cases of corona virus infection have been seen decreasing since last few days. With this, the number of corona virus samples is now increasing in the country. According to the last 24 hours of data released on Sunday by the Ministry of Health, 61,871 new cases have been reported in India. While 72,614 patients were cured too .. Let me tell you that 1033 patients lost their lives in the last 24 hours.
भारत में कोरोना वायरस के कुल मामले 75 लाख के करीब हो गए हैं,पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में कमी देखने को मिल रही है. इसके साथ ही देश में अब कोरोना वायरस सैंपल की जांच की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी किए गए पिछले 24 घंटे के आंकड़ों के मुताबिक भारत में 61,871 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 72,614 मरीज ठीक भी हो गए.. वहीं आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में 1033 मरीजों की जान भी चली गई,
#Coronavirus #Covid19