Prime Minister Jacinda Ardern swept to an emphatic victory in New Zealand’s general election and said she would use her mandate to rebuild an economy battered by the coronavirus pandemic and tackle social inequality.
न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने आम चुनावों में दोबारा जीत हासिल कर ली है. जीत दर्ज करने के बाद उन्होंने कहा कि वह अपने जनादेश का उपयोग कोरोनो वायरस महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था के पुनर्निर्माण और सामाजिक असमानता से निपटने के लिए करेंगी. बता दें कि शनिवार को आम चुनाव की मतगणना के शुरुआती रूझान में बड़ी जीत की ओर बढ़ती दिखाई दे रही थीं. अर्डर्न की लिबरल लेबर पार्टी को मुख्य प्रतिद्वंद्वी कंजरवेटिव नेशनल पार्टी से लगभग दोगुने मत हासिल हुए.
#NewZealand #JacindaArdern #OneindiaHindi