मिशन शक्ति अभियान के द्वारा प्रदेश भर की महिलाओं को मिलेगा सशक्तिकरण का लाभ। महिला उत्पीड़न, महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों व इन अपराधों को अंजाम देने वाले अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई व सजा का प्रावधान होने से महिलाएं खुद को महसूस करेंगी सुरक्षित। महिला कल्याण विभाग के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश में चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान से महिला सशक्तिकरण को न केवल बढ़ावा मिलेगा बल्कि महिलाओं को हर क्षेत्र में सुरक्षित आत्मनिर्भर और रोजगार परक बनाने में काफी मदद भी मिलेगी। हरदोई जनपद में मिशन शक्ति अभियान का शुभारंभ करने के पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक रजनी तिवारी ने कहा कि स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई महिलाओं ने करो ना जैसी महामारी के संकट के समय में भी घरेलू उत्पादन के क्षेत्र में जो सफलता हासिल की है वह प्रशंसनीय है।