The result of National Eligibility cumEntrance Test (NEET) was released on 16 October. Shoaib Aftab of Odisha, who studied in Kota, Rajasthan, has been the All India Topper, scoring 720 out of 720. Shoaib is the first person in his family to study medicine and become a doctor. Be a doctor, this is the dream of his father besides Shoaib himself. Apart from Shoaib, Akanksha Singh has also scored 100 percent marks.
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी नीट का रिजल्ट 16 अक्टूबर को जारी हुआ। राजस्थान के कोटा में पढ़े ओड़िशा के शोएब आफताब 720 में से 720 अंक हासिल कर ऑल इंडिया टॉपर रहे हैं। शोएब अपने परिवार में ऐसे पहले शख्स हैं, जो मेडिकल की पढ़ाई कर डॉक्टर बनेंगे। वो डॉक्टर बनें, ये खुद शोएब के अलावा उनके पिता का भी सपना है। शोएब के अलावा आकांक्षा सिंह ने भी 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.
#NEETResult2020 #NEET2020Topper #ShoebAftab