धीरे-धीरे ही सही मगर मीडिया की खबरों पर पुलिस लगा रही सत्यता की मुहर

Patrika 2020-10-17

Views 2

धीरे-धीरे ही सही मगर मीडिया की खबरों पर पुलिस लगा रही सत्यता की मुहर
#Police ne kiya #bada khulasha #media ki khabar
बाराबंकी जनपद के थाना सतरिख इलाके में नाबालिग दलित लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने की खबर में मीडिया ने जो जो आशंकाएं जाहिर की थी उस पर पुलिस सत्यता की मुहर लगाती जा रही है । जैसे पहले दिन से ही मीडिया लड़की को नाबालिग कह रही थी मगर पुलिस इसे मानने को तैयार ही नही थी फिर साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने माना कि लड़की नाबालिग थी । मीडिया पहले ही दिन से यह आशंका जता रहा था कि जिस हालात में लड़की का शव मिला इससे लगता है कि घटना में एक से अधिक लोग थे और आज पुलिस ने भी दूसरे आरोपी को पेश कर इस पर भी मुहर लगा दी । इन बातों से स्पष्ट है कि ग्रामीणों और परिजनों ने जो मीडिया के माध्यम से आशंका जाहिर की वह पूर्णतया सत्य थी ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS