दो सगी जुड़वा बहने अचानक हुईं लापता, मचा हड़कंप

Patrika 2020-10-17

Views 10

दो सगी जुड़वा बहने अचानक हुईं लापता, मचा हड़कंप
#2 judwa sagi behne 3achanak hui lapata #macha hadkamp
महोबा शहर की रहनी वाली 14 वर्षीय दो जुड़वा नाबालिग बहनों के गायब होने से हड़कम्प मच गया है । मामले में परिजनों ने थाने में लिखित तहरीर दी है । तहरीर के आधार पर पुलिस ने गायब किशोरियों की तलाश शुरू कर दी है।
ये दोनों तश्वीर जुड़वा बहन सानिया व सूफिया है। पिता की सुबह जब आंख खुली तो दोनों बहनें घर के कीमती जेवर व पचास हजार रुपये लेकर चली गई। मामला महोबा कोतवाली के सुभाष चौकी क्षेत्र का है । जहाँ रहने वाले पिता नसीर ने अपनी दो किशोरियों के गायब होने की लिखित शिकायत दी है । पीड़ित पिता ने बताया कि बीती रात मेरी दो बेटियां घर पर ही थी जब सुबह मैंने उठकर देखा तो मेरी दोनो जुड़वा बेटियाँ घर से गायब हो गयी थीं । मेरा किसी से विवाद या किसी तरह की कोई दुश्मनी भी नही थी । फिलहाल पुलिस ने मौके से एक मोबाइल बरामद किया है । पुलिस मोबाइल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में किशोरियों का सुराग ढूढने में लगी है ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS