Continuous relief is being reported about the Corona epidemic in India. There has been a decline in new cases of corona infection in the country for the last few days. At the same time, the corona recovery rate is also increasing rapidly. According to the Union Ministry of Health and Family Welfare, there has been a sharp decrease in active cases of corona in 1.5 months. So far, more than 65 lakh corona patients in India have been cured by defeating this epidemic.
भारत में कोरोना महामारी को लेकर अब लगातार राहत की खबर मिल रही है. देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में बीते कुछ दिनों से गिरावट नजर आ रही है. वहीं, कोरोना रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक 1.5 महीने में कोरोना के एक्टिव मामलों में तेजी से कमी आई है. भारत में अब तक 65 लाख से अधिक कोरोना मरीज इस महामारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं.
#Coronavirus #Covid19