Chaitra Navratri is celebrated to worship the nine forms of goddess Durga. The festival commemorates with Kalasthapan and ends with Mahanavami or Ram Navami (the birth of Lord Ram). On the first day of Chaitra Navratri, Maa Shailputri is worshipped by the devotees.
शुरू हो गए है नवरात्रि अब से लगातार 9 दिन मां के अलग अलग 9 रुपों की पूजा में लीन रहेंगे क्षद्धालु। मां शैलपुत्री की आराधना के साथ शुरू हुए मैया के शारदीय नवरात्रे। सुबह से ही मंदिरों से ल्कर घरों तक में पूजा अर्चना की धूम शुरू हो गई है....58 साल बाद शनि स्वराशि मकर और गुरु स्वराशि धनु में रहेंगे. इस बार घट स्थापना पर भी खास संयोग बनने का दावा किया जा रहा है. इन महासंयोगों से कई लोगों की झोली खुशियों से भर सकती है.
#navratri2020 #ShardiyaNavratri2020 #Maa Shailputri