गंदगी और असामाजिक तत्वों से परेशान लोग
नगर निगम चुनाव को लेकर अब वोटर जागरुक हो रहे हैं। स्थानीय नागरिक अब उन प्रत्याशियों को वोट देकर जिताना चाहते हैं जो उनकी समस्याओं का समाधान कर सके। वोटर्स का कहना है कि वह उन्हीं प्रत्याशियों को अपना मत देंगे जो उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान भी कर सकेगा क्योंकि हर बार चुनाव के समय यहीं होता है जनप्रतिनिधि आते हैं आश्वासन देकर गायब हो जाते हैं समस्याओं का समाधान कोई नहीं करता। कुछ ऐसा ही कहना है वार्ड 53 और 54 हैरिटेज के वोटर्स का। इन दोनों वार्डों के निवासी लंबे समय से कच्ची सड़क, पानी, सीवरेज और गंदगी से परेशान हैं।