क्या सरकारी पैसों से कुरान की शिक्षा होनी चाहिए या नहीं? 'वो' मदरसे कैसे बन गए आतंकी फैक्ट्री? 'मदरसे' की कितनी मिस्ट्री? इन मुद्दों पर कानपुर की दर्शक शालिनी गुप्ता ने कहा, मदरसे में क्या पढ़ाया जा रहा है, क्या किसी ने इसे सत्यापित किया है. जिहाद क्या है, क्या छोटे-छोटे बच्चों को ये बताना जरूरी है.#BanMadarsa_SaveNation #DeshKiBahas