Navratri 2020: नवरात्रि में अखंड ज्योति का महत्व | नवरात्रि अखंड ज्योति कैसे जलाएं | Boldsky

Boldsky 2020-10-16

Views 41

नवरात्रि का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। साल में हम 2 बार देवी की आराधना करते हैं। चैत्र नवरात्रि चैत्र मास के शुक्ल प्रतिपदा को शुरु होती है और रामनवमी पर यह खत्म होती है, वहीं दूसरी नवरात्रि शारदीय, जिसकी शुरुआत आश्विन शुक्ल प्रतिपदा से होती है और विजयादशमी के दिन खत्म होती है। भारत के विभिन्न राज्यों में अलग-अलग तरह से नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। इस बार चैत्र नवरात्रि 25 मार्च 2020 से शुरु हो रही है। इन 9 दिनों में भक्तजन देवी दुर्गा के 9 रूपों की पूजा-अर्चना करते हैं। नवरात्रि के दौरान माता रानी को प्रसन्न करने के लिए श्रद्धालु कलश स्थापना, अंखड ज्योति, माता की चौकी आदि तरह के पूजन-अर्चन करते हैं। नवरात्रि के 9 दिन हम घर पर कलश स्थापना और अखंड ज्योत जलाते हैं। अखंड ज्योति पूरे 9 दिन तक बिना बुझे जलाने का प्रावधान है। अखंड ज्योति जलाने के बाद आप उसे अकेला नहीं छोड़ सकते हैं और अगर ये ज्योति बुझ जाए तो अपशगुन होता है।

#Navratri2020 #NavratriAkhandJyotiRules #NavratriPuja2020

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS