पटना: बिहार के सोनपुर में चुनावी जनसभा के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सोनपुर में जेडीयू नेता (JDU) और तेज प्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय (chandrika rai) की चुनावी सभा के दौरान मंच गिर गया। घटना के दौरान चंद्रिका राय भी मंच पर थे, मंच के गिरते ही वो नीचे गिर गए थे। इस दौरान कई नेताओं और कार्यकर्ताओं की घायल होने की खबर है। हालांकि किसी को गंभीर चोटें नहीं आई हैं।