लखीमपुर खीरी:-मोहम्मदी क्रय केंद्रों पर किसानों का धान न खरीदे जाने की शिकायतों पर गुरुवार को भाजपा विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह कृषि उत्पादन मंडी समिति पहुंचे और वहां तमाम अनियमितताएं देखकर कई केंद्र प्रभारियों को जमकर लताड़ा। विधायक ने एसडीएम स्वाति शुक्ला को मंडी में बुलवाया और सभी केंद्र प्रभारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि जो किसान मानक के अनुरूप धान लाता है उसका धान तत्काल खरीदा जाए अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।धान खरीद सेंटरों पर 15 दिन के बाद भी किसानों का धान न खरीदे जाने की लगातार शिकायतों पर मंडी पहुंचे विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह अचानक मंडी परिसर पहुंचे और बगैर तौले किसानों का धान जमीन पर पड़ा देख खफा हो गए। कुछ ही देर में कई किसानों ने विधायक को घेर लिया और अपनी पीड़ा सुनाने लगे। इसके बाद उन्होंने केंद्र प्रभारियों को जमकर लताड़ा। विधायक ने कहा कि जो किसान मानक के अनुरूप धान ला रहे हैं उनकी तत्काल खरीद सुनिश्चित की जाए। जो केंद्र प्रभारी इसमें लापरवाही करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।