पुलिस ने दो चोरों की गिरफ्तार कर किया यह खुलासा

Patrika 2020-10-16

Views 2

पुलिस ने दो चोरों की गिरफ्तार कर किया यह खुलासा
#police # chor giraftar #police ne kiya khulasha
फर्रुखाबाद में बीते दिनों हुई चार चोरी की घटनाओ का पुलिस नें खुलासा करते हुए दो आरोपियों को नकदी व जेबरात सहित गिरफ्तार किया है| पुलिस को आरोपियों नें बताया कि जेल से उन्होंने चोरी की योजना बनाकर उसके बाद बाहर आने पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया|
दरअसल बीते दिनों शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास स्थित चार घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देंने वाले आरोपी रवि पुत्र राजेश वाल्मीकि निवासी नगला मसेनी, दीपक वाथम पुत्र राम किशन निवासी कुटरा फतेहगढ़ को गिरफ्तार किया| आरोपियों के पास से पुलिस नें 26500 रूपये, चार सफेद धातु के सिक्के, चार पीली धातु के लेडीज अंगूठी, 1 चेन पीली धातु, 1 कमर पेटी सफेद धातु, चार कान के टाप्स पीली धातु, 6 पायल सफेद धातु, 3 एलईडी 32 इंच, 2 तमंचा 315 बोर और 4 कारतूस 315 बोर बरामद किये|आरोपियों नें पुलिस को बताया कि उनकी मुलाकात जेल में हुई थी| आरोपी दीपक वाथम ने बताया कि बीते 3 अगस्त को वह जेल से रिहा हुआ है| जिसके बाद उसने आवास विकास में कमरा किराये पर लिया| आरोपियों नें बताया कि वह दिन में मकानों की रेकी करते थे और रात को ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दे देते थे|

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS