Shri Radharaman Lal Ji ki divy aarti darshan !! श्री राधारमण लाल जी की दिव्य आरती दर्शन

Views 5

इस मन्दिर में छहगौड़ीय गोस्वामियों में से एक श्रीपाद गोपालभट्ट गोस्वामी द्वारा सेवित श्रीराधारमणजी विराजमान हैं। श्रीराधारमण जी के वाम भाग में गोमती चक्र सेवित है।श्रीशालिग्राम के साथ गोमती चक्र की सेवा का विधान है।
श्रीचैतन्यमहाप्रभु की आज्ञा से श्रीगोपालभट्ट गोस्वामी वृन्दावन पधारे। एकबार आप गण्डकी नदी परपधारे। जब स्नान कर रहे थे, तो वहाँ उनकी अंजुली में एक-एक करके बारहशालिग्राम की छोटी-बड़ी शिलाएँ आ गयीं, उन्हेंलेकर आप वृन्दावन में पधारे और यमुना तट स्थित केशीघाट के निकट एक कुटीर में भाव-विभोर होकर श्री शालिग्राम जी की सेवा करने लगे।
एकबार एक भक्त ने वृन्दावन आकर समस्त श्रीविग्रहों के लिए अनेक प्रकार के बहुमूल्य वस्त्र-अलंकार आदि भेंट किये।
श्रीगोपालभट्ट जी को भी उसने सब वस्त्रालंकारादि भेंट किये। किन्तु श्रीशालिग्राम जी को वे कैसे धारण कराये जाते ? मन में विचार उठा कि यदि मेरे आराध्य भी अन्यान्य श्रीविग्रहों की भाँति होते तो मैं उन्हें इन वस्त्रालंकारों से विभूषित करता।
वैशारव शुक्ल पूर्णिमा संवत् 1599 (सन् 1542) की प्रातःकाल यह देवकर उनके आश्चर्य की सीमा न रही कि श्रीशालिग्राम एक त्रिभंग ललित, द्विभुज मुरलीधर मधुरमूर्ति 'श्रीराधारमण' श्यामरूप में आसन पर विराजमान हैं।श्रीविग्रह की पीठ पर अब भी पूर्व शालिग्राम का चित्र विद्यमान है।
संवत् 1651 में श्री गोपीनाथजी को दीक्षित कर श्रीराधारमण जी का समस्त सेवाभार उन्हें सौंप दिया गया। उन्होंने गृहस्थ में प्रवेश नहीं किया था। अतः उन्होंने अपने छोटे भाई श्रीदामोदरलालजी को, सेवा-पूजा की स्थायी व्यवस्था के लिए नियुक्त किया। उनके वंशज आज भी श्रीराधारमण जी की विधिवत् सेवा में निरत हैं।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
'ब्रज के नटखट माखनचोर' चैनल पर वृंन्दावन तथा ब्रजमंडल के सभी दर्शन तथा भजन प्राप्त होंगे, यह चैनल वृन्दावन से प्रसारित है।दर्शन पाने तथा भजन श्रवण केलिए कृपया चैनल को Subscribe करें।
जय श्री राधे
#brajkenatkhat#radharamanmakhanchor
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Contact - +918979553306
Facebook - https://www.facebook.com/Braj-ke-Natkhat-Makhanchor-100481585106736/
E-mail - [email protected]
Instagram - https://www.instagram.com/gdas7554/
Twitter - https://twitter.com/GopalDa64319008

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS