KL Rahul and Chris Gayle added 94 runs for the 2nd wicket to help Kings XI Punjab hammer Royal Challengers Bangalore by 9 wickets in Sharjah on Thursday. Mayank Agarwal and Rahul had given KXIP a solid 79-run opening stand before getting dismissed by Yuzvendra Chahal for 48. Earlier, Chris Morris' 25 off 8 balls helped RCB post 171 after Virat Kohli's well placed 48 in Sharjah. If not for that cameo by Chris Morris, RCB would already have been in deep trouble.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सत्र का 31वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच शारजाह में खेला गया। इस मैच में बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 171 रन बनाए। इस तरह पंजाब के सामने मुकाबला जीतने के लिए 172 रन का लक्ष्य था, जिसे पंजाब ने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस तरह से ये मैच पंजाब ने 8 विकेट से जीत लिया। मैच की आखिरी गेंद पर निकोलस पूरन ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। ये इस सीजन में पंजाब की दूसरी जीत रही।
#IPL2020 #RCBvsKXIP #MatchHighlights