मदरसों में फंसने के बाद विक्टिम कार्ड क्यों खेला जा रहा है? मदरसे को महाकुंभ से क्यों जोड़ा? उदित राज क्या हिंदुओं से चिढ़ते हैं? इन मुद्दों पर AIUDF महासचिव चंपक कलिता ने कहा, अभी आपने एक दलित बेटे का मीडिया ट्रायल किया. इससे आपके बिहार चुनाव का एजेंडा फीका पड़ जाएगा. अभी बिहार, बंगाल और असम में चुनाव है तो सारे मुद्दे छोड़कर हिन्दू-मुस्लिम पर आ गए. हेमंत विश्व शर्मा ने एक बयान जो दिया है, उसी को उदित राज ने दोहराया है तो इसमें गलत क्या है. #BanMadarsa_SaveNation #DeshKiBahas