जनपद शामली में शासन की गाइडलाइन जारी हो जाने के बाद भी जनपद सहित क्षेत्र के कस्बों में सिनेमा हॉल नहीं चले। आपको बता दें कि कोरोना काल के चलते प्रदेशभर के सिनेमा हॉल बंद चल रहे हैं। प्रदेश सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक 15 अक्टूबर को सिनेमा हॉल खोलने की अनुमति मिल गई थी। शासन के द्वारा अनुमति मिल जाने के बाद भी गुरुवार को जनपद के कहीं भी सिनेमा हॉल में मूवी नहीं चलाई गई जिसके चलते दर्शकों को मायूस होना पड़ा। सिनेमा हॉल मालिकों का कहना है कि कोई भी अच्छी मूवी रिलीज नहीं होने के कारण सिनेमा हॉल बंद है। अच्छी मूवी आते ही सिनेमा हॉल चालू कर दिए जाएंगे।