इटावा जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला रामगंज में एक व्यक्ति सर्राफा व्यापारी की दुकान से सोने चांदी के आभूषण खरीद कर जा रहा था, तभी कुछ अज्ञात चोर आए और व्यक्ति के हाथ से थैला छीन कर भाग गए। चोरों द्वारा व्यक्ति से हुई लूट की घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं पुलिस ने घटना को संज्ञान में लेते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की।