दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2020 के मैच में राजस्थान रॉयल्स को 13 रनों से हरा दिया. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन और कप्तान श्रेयस अय्यर के अर्धशतकों के दम पर 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 161 रन बनाए. राजस्थान 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 148 रन ही बना सकी. राजस्थान के लिए बेन स्टोक्स ने 41, रॉबिन उथप्पा ने 32 रन बनाए. दिल्ली के लिए तुषार देशपांडे और एनरिक नॉर्टजे ने दो-दो विकेट लिए. शिखर धवन ने 33 गेंदों पर 57 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने 43 गेंदों पर 53 रन बनाए. शिखर धवन की पारी में छह चौके और दो छक्के शामिल रहे जबकि अय्यर ने तीन चौके और दो छक्के मारे. राजस्थान के लिए जोफ्रा आर्चर ने तीन विकेट लिए. जयदेव उनादकट ने दो विकेट लिए. लेकिन अब सवाल ये हैं कि आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ कहां मात खा गए और युवा श्रेयस अय्यर ने कैसे बाजी मारी, चलिए जानते हैं पांच बड़े कारण#DCvsRR #IPl2020 #RajasthanRoyals