हाईवे पर तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवारों को कुचला तीन की गयी जान
#highway #tez raftar vahan #baike sawar #Kuchla
शामली। शामली में दिन निकलते ही भीषण सड़क हादसा हुआ है। सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसे चिकित्सकों ने हायर सेंटर के लिए रेफर किया है। मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दी है और इस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल में जुट गए हैं। वहीं घटना के बाद से वाहन चालक वाहन सहित फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। हादसा शामली जनपद के थाना बाबरी क्षेत्र के मुजफ्फरनगर हाईवे का है, जहां सुबह के समय कस्बा बनत निवासी चार युवक एक बाइक पर सवार होकर के पास के ही गांव में अमरूद के बाग में मजदूरी के लिए जा रहे थे। जैसे ही बाइक गांव फतेहपुर के निकट पहुंची तो सामने से तेज गति से आ रहे एक अज्ञात वाहन की बाइक से सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार चार युवकों में से तीन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल व्यक्ति को उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने उसकी हालत को चिंताजनक देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।