महेवा विकास खंड क्षेत्र में कई स्थानों पर लकड़ी के माफियाओं द्वारा पेड़ों की कटाई जोरों पर चल रही है। रोजाना बकेवर कस्बे में दर्जनों भर लकड़ी से लदे ट्रैक्टर निकलते हैं। लेकिन पुलिस इस पर ध्यान नहीं दे रही है। तस्वीरों में साफ़ देखने को मिल रहा होगा कि किस तरीके से बकेवर चौराहे से लखना की ओर जाता हुआ ट्रैक्टर खुद गवाही दे रहा है कि इसमें हरे पेड़ों की लकड़ी है और यह कस्बे में काफी चर्चा का विषय बन चुका है। लेकिन प्रशासन इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है।