शामली की नई बस्ती मुस्तफाबाद में अज्ञात चोरों ने बंद मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जहां से अज्ञात चोरों द्वारा हजारों की नगदी सहित कीमती सामान पर हाथ साफ किया है। पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दे कर चोरी हुए सामान को बरामद कराए जाने की मांग की है,दरअसल आपको बता दे पूरा मामला जनपद शामली के कांधला कस्बे के मोहल्ला नई बस्ती मुस्तफाबाद का है। जहां पर मोहल्ला नई बस्ती मुस्तफाबाद निवासी शहजाद नाम के व्यक्ति के बंद मकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित शहजाद द्वारा बताया जा रहा है कि वह अपने परिवार के साथ पानीपत शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। और जब वहां से घर आकर देखा तो घर का सारा सामान जमीन पर बिखरा हुआ मिला पीड़ित के द्वारा बताया गया है कि अज्ञात चोरों ने घर में रखी सोने की बाली चांदी की पायल और 15 हजार रुपए की नगदी सहित कीमती सामान पर हाथ साफ किया है। पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचे और इस पूरे मामले की जांच पड़ताल करते हुए जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा का आश्वासन दिया है।