A hearing was held on Wednesday to waive compound interest during loan deferment. During this time, the Supreme Court made important remarks, the court said that it is Diwali of the common man in the hands of the central government. During the hearing, the Supreme Court asked the Center that when the formalities will be completed to implement those who have taken loans up to 2 crores. To this, the Center replied that the outer limit to give relief is 15 November. And big news of the day.
लोन पर मोहलत से दौरान चक्रवृद्धि ब्याज माफ करने के मामले में बुधवार को सुनवाई हुई. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने अहम टिप्पणी की, कोर्ट ने कहा कि केंद्र सरकार के हाथ में आम आदमी की दीवाली है. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा कि जिन्होंने 2 करोड़ तक का ऋण लिया है इसे लागू करने के लिए औपचारिकताएं कब पूरी की जाएंगी. इस पर केंद्र ने जवाब दिया कि राहत देने की बाहरी सीमा 15 नवंबर है. और दिनभर की बड़ी खबरें.
#TopNews #BigNews #OneindiaHindi