To give a new identity to the Department of Posts, the Government of India has brought a special scheme through the 'My Stamp' scheme. Under this scheme you used to cherish your memories. That is, now people will be able to issue postage stamps on their birthdays, marriages and anniversaries too. For this, you will need to spend only three hundred rupees. For three hundred rupees, you can easily make 12 postage stamps in any major post office of the state. For this facility has been made available in the postal department.
डाक विभाग को नई पहचान दिलाने के लिए भारत सरकार ने 'माई स्टांप' योजना के जरिए एक खास स्कीम लेकर आई है। इस स्कीम के तहत आप अपनी यादों को संजो कर रखते थे। यानि, अब अपने जन्मदिन, विवाह और सालगिरह पर भी लोग डाक टिकट जारी करवा सकेंगे। इसके लिए मात्र तीन सौ रुपए ही आपको खर्च करने की जरूरत होगी। तीन सौ रुपए में 12 डाक टिकट आप प्रदेश के किसी भी प्रधान डाकघर में आसानी से बनवा सकेंगे। इसके लिए डाक विभाग में सुविधा उपलब्ध करा दी गई है।
#UttarPradesh #Meerut #MyStampScheme