कोरोना के दोबारा संक्रमण के मामलों ने कई देशों की चिंता बढ़ाई है। कोरोना से एक बार ठीक हो जाने के बाद लोग फिर से कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। हमरे देश में भी ऐसे तीन नए मामले सामने आए हैं। आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने कहा कि देश में कोरोना वायरस से दोबारा संक्रमण के तीन मामले मिले हैं। इनमें से दो केस मुंबई और अहमदाबाद में एक केस सामने आया है। कोरोना से ठीक होने के 100 दिन बाद दोबारा संक्रमण हो सकता है। आईसीएमआर यानी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के महानिदेशक बलराम भार्गव ने कहा कि दोबारा संक्रमित होने की समय सीमा 100 दिन तय की गई है।