In Maharashtra capital Mumbai, there was a power failure on Monday for about two hours. It was told that electricity supply in the city was disrupted due to grid failure in Mumbai metropolitan area. Suddenly searching for the reason for the electricity gone. Now Maharashtra's Energy Minister Nitin Raut said that the incident of power supply in Mumbai two days ago can be a deliberate act by someone.
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में सोमवार को करीब दो घंटे तक बिजली गुल हो गई. बताया गया कि मुंबई महानगरीय क्षेत्र में ग्रिड फेल होने की वजह से शहर में बिजली की आपूर्ति बाधित हुई. अचानक से गई बिजली की वजह तलाशने में जुटी हुई है. अब महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने कहा कि दो दिन पहले मुंबई में बिजली आपूर्ति ठप होने की घटना, किसी के द्वारा जानबूझकर की गई हरकत हो सकती है.
#MumbaiPowerCut #NitinRaut #oneindiahindi