Disputed statements should not be made during elections. If there is an election in Bihar, then a series of disputed statements have also started. It has been started by Union Minister of State for Home Affairs Nityanand Rai. This statement of Nityanand Rai is becoming viral on social media. In which they are talking about taking refuge in Kashmir militants in Bihar after the formation of Rashtriya Janata Dal government in Bihar.
चुनाव के वक्त विवादित बयान ना दिए जाएं ऐसा हो नहीं सकता. बिहार में चुनाव है तो विवादित बयानों का सिलसिला भी शुरु हो गया है. इसकी शुरुआत केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कर दी है. नित्यानंद राय का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो बिहार में राष्ट्रीय जनता दल की सरकार बनने पर कश्मीर के आतंवादियों के बिहार में पनाह लेने की बात कर रहे हैं।
#BiharElection2020 #NityanandRai #BJP