Delhi chief minister Arvind Kejriwal said state governments should stop blaming each other and work together to find a solution to the problem of stubble burning, one of the major contributors to air pollution Delhi-NCR during winters. Kejriwal, who was launching the first batch of the bio-decomposer solution developed by the Indian Agricultural Research Institute (IARI), which promises to turn crop residue into manure without having to burn the stubble
अक्टूबर में ठंड की शुरुआत के साथ ही देश की राजधानी दिल्ली की हवा में Pollution का लेवल बढ़ने लगता है और एक बार फिर दिल्ली में प्रदूषण ने दस्तक दी है है। दिल्ली एनसीआऱ और इसके आसपास के इलाकों में सुबह से ही कोहरे जैसी स्थिति देखने को मिल रही है। ऐसे में दिल्ली सरकार ने प्रदूषण के 13 हॉटस्पॉट की पहचान की है, जिसका निरीक्षण किया जा रहा है। । मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को नरेला के हिरनकी गांव स्थित खेत में पूसा स्थित भारतीय कृषि अनुसंघान संस्थान के विज्ञानियों द्वारा तैयार किए बायो डी- कंपोजर घोल के छिड़काव का शुभारंभ किया ।
##ArvindKejriwal #Biodecomposersolution #delhipollution