मिर्जापुर: ड्यूटी के दौरान ARTO पर जानलेवा हमला, ARTO रविकांत शुक्ला की जान लेने की कोशिश। ओवर लोड ट्रकों की जांच कर रहे थे रविकांत शुक्ला। जांच के बाद वापस लौटते समय जानलेवा हमला, लाठी डंडों और लोहे की राड से किया अटैक, हमले में बाल बाल बचे ARTO रविकांत शुक्ला, ARTO रविकांत शुक्ला की गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त। देहात कोतवाली के आमघाट पर हुआ हमला।