Match 27 in the ongoing IPL 2020 edition was a face-off between two top teams in the form of defending champions Rohit Sharma-led Mumbai Indians and the Shreyas Iyer-led Delhi Capitals franchise in Abu Dhabi on Sunday. The winner of the clash was set to occupy the top spot in the overall standings and MI replaced DC from the numero uno position with a clinical display.
आईपीएल सीजन 13 में जिस तरह का प्रदर्शन मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं, उसे देखकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ आकाश चोपड़ा का कहना है कि साल 2020 के आखिर तक वो टीम इंडिया के लिए डेब्यू करेंगे। बता दें, मौजूदा आईपीएल सीजन में सूर्यकुमार का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। 11 अक्टूबर को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने गेमचेंजर का रोल अदा करते हुए 32 गेंदों में 53 रनों की शानदार पारी खेली थी।
#IPL2020 #AkashChopra #SuryakumarYadav