चर्चित व्यापारी मामले में आरोपी तत्कालीन थाना प्रभारी और सिपाही हुए बर्खास्त
#charchit bayaparimamla #thana prabhari aur #sipahi hue #suspend
महोबा जिले के चर्चित विस्फोटक व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी मौत मामले में शासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुये , कबरई थाने के निलम्बित थाना प्रभारी देवेंद्र शुक्ला और सिपाही अरुण यादव को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है । यह दोनो पुलिस कर्मी एसआईटी जांच में दोषी पाये गये थे ।