Kolkata Knight Riders lost their third game of the tournament as RCB defeated them in a scintillating manner. The ground was small in size and AB de Villiers climbed onto the opportunity to slam massive sixes. KKR tried to control the game on several occasions but Bangalore team was too good for them in tonight’s RCB vs KKR clash.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के 28वां मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 82 रनों से हरा दिया। टॉस जीतकर बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। एबी डिविलियर्स के तूफानी अर्धशतक के दम पर टीम ने 20 ओवर में दो विकेट पर 194 रन बनाए। इसके जवाब में कोलकाता की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 112 रन ही बना सकी। ऐसा नहीं है की ये मैच कोलकाता नाइट राइडर्स नहीं जीत सकती थी, अगर मैच में केकेआर ने कुछ गलतियां ना की होती हो शायद ये मैच बड़े आसानी से भी जीत सकती थी इस वीडियो में हम आपको ऐसी ही तीन गलतियों के बारे में बताएंगे जिसने कोलकाता को ये मैच हरा दिया।
#IPL2020 #KKRvsRCB #ViratKohli