बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक बेटे ने संपत्ति विवाद में अपने ही मां-बाप की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। मां-बाप की हत्या के बाद बेटा फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस आरोपी बेटे की तलाश में जुटी है। एसपी रोहित सजवाण का कहना है कि मामला दर्जकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।