Desh Ki Bahas : अनुच्‍छेद 370 का मोह और फारूक अब्‍दुल्‍ला का 'देशद्रोह'

NewsNation 2020-10-13

Views 1

पाकिस्‍तान से दाल न गली तो क्‍या चीन के साथ मिलकर कश्‍मीर घाटी का माहौल बिगाड़ने की कोशिशें हो रही हैं. फारूक अब्‍दुल्‍ला के बयान के बाद यह सवाल उठ रहा है कि जब से कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 और 35ए को हटाया गया है, घाटी के नेता देशविरोधी बयान देते रहे हैं. मगर इस बार एलएसी पर जारी तनाव को फारूक अब्‍दुल्‍ला ने अनुच्‍छेद 370 से जोड़ दिया और उसके बाद चीन का राग अलापने लगे. अभी तक फारूक अब्‍दुल्‍ला ने अपने बयान पर कोई सफाई नहीं दी है. ऐसे में सवाल यह है कि क्‍या चीन के साथ खड़े हो गए हैं फारूक अब्‍दुल्‍ला? #FarooqChinaPlan4Art370 #DeshKiBahas

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS