नगरपालिका ईओ ने चैंबर में की कर्मचारी की पिटाई, सीसीटीवी में कैद हुयी वारदात

Patrika 2020-10-13

Views 47

सीतापुर में नगर पालिका ईओ की दबंगई देखने को मिली हैं। यहां ईओ नगर पालिका द्वारा फ़ाइल में कागज की कमी होने पर अपने ही लिपिक की लात घूसों से पिटाई कर दी। आग बबूला हुए ईओ का गुस्सा यहीं नही रुका बल्कि कार्यालय के बाहर आकर भी लिपिक को जमकर पीटा। ईओ की इस करतूत को नगर पालिका कर्मचारी देखते रह गए। ईओ की दबंगई की यह करतूत कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। ईओ की करतूत से नाराज नपा कर्मचारी और पीड़ित डीएम से मुलाकात कर ईओ पर कार्यवाई की मांग की हैं। डीएम ने पूरे मामले को संज्ञान में लेकर मामले की जांच एसडीएम सदर को सौंप दी हैं।
मामला सीतापुर मुख्यालय स्थित नगरपालिका परिषद का है। मिली जानकारी के मुताबिक ईओ गुरु प्रसाद पांडे जब अपने चैंबर में थे तभी उन्होंने अपने एक बाबू महेश गुप्ता को अपने चैंबर में बुलाया। वही एक फ़ाइल देखते देखते उनका पारा इतना बढ़ गया कि उन्होंने पदीय मर्यादा को ताख पर रख अपनी सीट से उठकर अपने बाबू की पिटाई शुरू कर दी। घटना के सीसीटीवी में कैद हो जाने तथा साथी की इस तरह पिटाई का मामला तुरंत ही जोर पकड़ गया। कर्मचारियों ने पहले जाकर डीएम से मुलाकात की और फिर पिटे हुए साथी का मेडिकल कराकर कोतवली में तहरीर दी। हालांकि पुलिस ने इस संबंध में अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नही किया है। घटना को लेकर कर्मचारियों का गुस्सा उबाल पर है। एसडी एम को मामले की जांच जरूर दी गई है पर बगैर किसी बड़ी कार्यवाही के कर्मचारी झुकने को तैयार नही हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS