गोंडा- मंदिर के पुजारी पर हमले का मामला,हमले के बाद बढ़ाई गई मंदिर की सुरक्षा। महंत के साथ पुजारी की बढ़ी सुरक्षा। पुजारी सम्राट दास को मिला गनर। एक उपनिरीक्षक दो आरक्षियों की लगी ड्यूटी। मंदिर में लगाई गई एक सेक्शन पीएसी। चेकिंग के बाद ही मंदिर में मिलेगा प्रवेश। 72 घंटे बाद भी पुलिस खाली हाथ। मंदिर की 150 बीघे जमीन का है विवाद, कब्जेदारी के लिए हुआ पुजारी पर हमला।