24 घंटे के बाद भी नहीं हुई अपराधियों की गिरफ्तारी, परिजनों ने किया जमकर हंगामा
#grampradhan #mamla #ghatna #apradhi #parijan #hungama
महोबा में ग्राम प्रधान की हत्या के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी हत्यारोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है । परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस के बाहर जमकर हंगामा काट आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए नारेबाजी की है ! पोस्टमार्टम हाउस के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है । एडीएम और एएसपी ने मौके पर पहुंचा परिजनों को समझाया है वहीँ डीएम ने भी हर मदद और न्याय का भरोसा दिया है ! एसपी ने थाना अध्यक्ष अजनर को भी निलंबित कर दिया है !